आज हम PUBG Ko Kabu Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है आज के समय में आप सभी लोग जानते है की लाखो लोग PUBG खेलते है पर यह कई लोगो के अच्छे भविष्य और जिंदगी के लिए ख़तरा बनता जा रहा है ऐसे में इसको काबू करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
![]() |
| PUBG-Kabu-Kaise-Kare |
अगर आपको भी PUBG खेलने की लत है तो अब आज PUBG Ko Kabu Kaise Kare इस आर्टिकल को देखने के बाद आप बहुत ही आसानी से पबजी को काबू में कर सकते है और इसकी बुरी लत से छुटकारा प्राप्त कर सकते है आज के हमारे इस आर्टिकल से आपको बहुत सी नयी जानकारी सिखने को मिलने वाली है.
PUBG Ko Kabu Kaise Kare
अगर आपको पबजी खेलने की आदत लग गयी है तो हम आपको जो तरीके बता रहे है उसको अपनाकर आप बहुत ही आसानी से इसको काबू में कर सकते है और इसकी बुरी लत से छुटकारा प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान से तरीके को अपनाना होता है.
- अक्सर हम लोग तभी पबजी खेलते है जब हम लोग फ्री होते है इसलिए आप खुद को किसी न किसी काम से व्यक्त रखे ताकि आपको पबजी खेलने के लिए अधिक समय न मिल सके और आप इससे दुरी बना सके.
- आपको अधिक से अधिक अच्छे दोस्त बनाने चाहिए इससे आपका अधिक समय अपने दोस्तों के साथ बीतने लगता है और धीरे धीरे आपका ध्यान पबजी से हटने लग जाएगा जिससे की आप इसकी लत दे छुटकारा प्राप्त कर लेंगे.
- अगर आप टीम में खेलते है तो कोशिश करे की आप अकेले गेम खेले क्युकी टीम में खेलने से लोग आपके मित्र बन जाते है और इससे हर वक्त आपके मन में उनके साथ खेलने का ख्याल आता रहता है ऐसे में अकेले खेलना अधिक बेहतर हैं.
- अगर आपका अधिक समय पबजी खेलने में व्यतीत होता है तो आप अपने परिवार आदि के साथ अपना समय व्यतीत करने की कोशिश करे.
- ऑनलाइन गेम के स्थान पर आप ऑफलाइन गेम अधिक खेलने की कोशिश करे क्युकी यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रखते हैं.
- पबजी खेलने के लिए आप समय को निश्चित जरूर करे की आप आपको कब कब कितने वक्त तक गेम खेलना है और कोशिश करे की कम से कम समय तक आप पबजी खेले जिससे की धीरे धीरे आप इससे छुटकारा प्राप्त कर लेंगे.
- जब भी आपका मन पबजी खेलने का हो तो आप अपने पसंदीदा वीडियो यूट्यूब पर देखे और अपनी पसंदीदा मूवी को यूट्यूब आदि पर देखे इससे आपका ध्यान दूसरी तरफ आकर्षित होगा.
इन सभी तरीको को अपनाकर आप बहुत आसानी से PUBG Ko Kabu में कर सकते है और इसकी बुरी लत से छुटकारा प्राप्त कर सकते है एक बार इससे छुटकारा मिलने के बाद आप यही कोश्शि करे की दुबारा इस गेम को न खेले कर इसके वीडियो भी कभी न देखे इससे आप इस गेम से छुटकारा प्राप्त कर लेंगे.
PUBG Addiction क्यों होता हैं
अगर किसी को भी PUBG Addiction है तो इसके कई सारे कारण होते है जिसके कारण लोगो को इस game की लत पड़ जाती है इसके लिए आपको कुछ आसान से तरीके बता रहे है जिसके माध्यम से आपको पता चल जाता है की लोगो में इसकी लत किस कारण से पड़ती हैं.
1 PUBG Mobile Gaming
हालांकि आप सभी जानते है की पहले यह गेम सिर्फ pc user के लिए था पर बादमे इसको mobile user के लिए भी launch किया गया था पर आज के समय में सभी के पास pc नहीं है पर जिनके पास है उनमे से ज्यादातर लोग अपने काम में व्यस्त रहते है जिसके कारण उनको गेम खेलने का वक्त भी नहीं मिल पाता.
परन्तु जो भी मोबाइल यूजर है वो अपने काफी समय को मनोरंजन आदि में बिताते है इसके लिए वो गेम खेलना वीडियो देखना आदि कार्य करते है ऐसे में pubg game का आना मानो लोगो को एक नयी जिंदगी मिल गयी हो.
क्युकी जो भी लोग पबजी के बारे में जानते थे वो इसको लेकर बहुत खुश थे पर इसकी पॉपुलर्टी को देखते हुए नए लोग भी बेहद तेजी से इस गेम से जुड़ने लगे और हाल में 26%+ pubg user सिर्फ india से है तो आप अंदाजा लगा सकते है की हमारे देश में इस गेम को कितना अधिक खेला जाता हैं.
2 Make Money In PUBG
कई लोगो के मन में यह ख्याल होता है की वो पबजी खेलकर पैसे भी कमा सकते है और इसकी के चक्कर में लोगो को इस गेम की लत पड़ जाती है बादमे वो हर काम छोड़कर इसी में लगे रहते हैं.
अगर आप भी ऐसा सोच रहे है तो हम बता दे की पबजी ने official तौर पर इस गेम को खेलकर पैसे कमाने का कोई फीचर नहीं बनाया है पर कई वेबसाइट और एप्लीकेशन है जो आपको पबजी खेलने के पैसे देने का दावा करते हैं.
इसमें आपको अलग अलग टूर्नामेंट दिए जाते है और इसमें आपको चिकन डिनर, kill आदि करने के पैसे दिए जाते है इसमें कई अलग अलग प्रकार से आप पैसे कमा सकते हैं.
3 PUBG Design
अगर अपने कभी भी पबजी खेला हो तो आपको पता होगा की इसकी भी एक अलग सी दुनिया बना रखी है जो की काफी हद तक हमारी दुनिया से मिलती जल्दी दिखाई दे इस प्रकार से बनायीं गयी है इसको वर्चुअल दुनिया कहा जाता है.
इस गेम की डिज़ाइन और ग्राफिक को देखकर काफी लोग आकर्षित हो जाते है और काफी लोग इसके कारण इस गेम को खेलने लग जाते है और देखते ही देखते उनको पबजी की लत लग जाती हैं.
4 Challenging
इस गेम में आपको कई अलग अलग प्रकार के चैलेंज मिल जाते है जिसके कारण यह गेम और भी अधिक रोमांचक बन जाता है व इसमें 100 लोगो को एक स्थान पर उतारा जाता है उसमे अंत तक आपको जीवित रहना होता है यही इसका टारगेट होता है.
इसमें आप अकेले या टीम के साथ भी खेल सकते है और इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग map भी मिल जाते है जिसके कारण इसमें हर map में आपको अलग अलग चैलेंज दिए जाते है.
काफी लोग इसके चैलेंज को पूरा करने के लिए दिन रात इस गेम को खेलते रहते है जो की बहुत गलत है क्युकी इसके चक्कर में आप अपने सभी जरुरी काम भूलकर इस गेम के दीवाने हो जाते हैं.
ये भी पड़ें:
- Top10 Best Motivational Quotes in Hindi
- Random Facts in Hindi रोचक जानकारी
- Top 20 Amazing Facts in Hindi
- अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाए
- Top 10 Best keyword Research Tool
- Google me Blog Ko Fast Index Kaise kare
- Top10 Best Motivational Quotes in Hindi
- Aastha ya Andhvisvaas?
- Wo Lamhen Hindi Story
- दुनिया के सात अजूबे कौन कौन से हैं हिंदी में जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको PUBG Ko Kabu Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है जिससे की आप बहुत ही आसानी से पबजी को काबू कर सकते है हमे उम्मीद है की आपको पबजी के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल अदि पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर माध्यम से भी बता सकते है।

0 टिप्पणियाँ